दिल्ली में भारी गर्मी के बाद मॉनसून का 'प्यार', झमाझम हुई बारिश - The Media Houze

 

गर्मी की मार झेल रहे दिल्ली वालों के मन की मुराद बीती शाम झमाझम बारिश से पूरी हो गई. झुलसाने वाली खतरनाक गर्मी के बाद शुक्रवार को मौसम सुहाना हो गया। शाम को हुई बारिश के बाद चिलचिलाती गर्मी से लोगों को तुरंत राहत मिल गई। नहीं तो पिछले कई दिनों से सूरज की तपिश से दिल्लीवालों का हाल बेहाल हो गया था. सुरत-ए-हाल ये था कि लोग घरों में कैद होकर रह गए थे। कुछ गर्मी की तपिश तो और कुछ कोरोना संक्रमण का डर. शुक्रवार को बादल बरसे तो बेतहाशा गर्मी के डर से घरों में क़ैद लोग बाहर आ ही गए. देर शाम से लेकर देर रात तक बारिश होती रही.आसमान से गिरती पानी की इन बूंदों ने तब राहत दी जब दिल्ली में गर्मी रिकॉर्ड तोड़े जा रही थी. कई इलाकों में तो तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. दिल्ली में तो बीते 3 दिनों से लगातार अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा बना हुआ था. हालांकि मौसम विभाग ने कल और आज यानी 3 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी दर्ज की जा सकती है. यानी अभी जो तापमान 43 डिग्री तक है वो 38 से 39 डिग्री तक गिर सकता है।
जहां एक ओर मौसम के बदलते मिज़ाज से देश के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. तो वहीं दिल्ली के लोगों को अभी भी मॉनसून की बारिश का इंतजार हैं. ताकि दिल्लीवासियों को गर्मी और उमस से मुक्ति मिल सके.