दौसा में 300 से ज्यादा बच्चे कोरोना पॉजिटिव, परिजनों में हाहाकार - The Media Houze

दौसा जिले में तीन सौ से अधिक बच्चों के कोविड पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है. ये आंकड़े करीब 22 दिन के बताए जा रहे है. हालांकि ये सभी बच्चें नार्मल दवाइयों
से ही ठीक हो गए. डॉक्टरों का कहना है कि ये सभी बच्चे परिजनों के पॉजिटिव होने पर संपर्क में आने से हुए थे. जो अब ठीक है. जिले में अभी तीसरी लहर जैसी कोई स्थिति नहीं है.
सीएमचओ डॉ. मनीष चौधरी ने कहा कि ये बच्चे परिजनों की जांच के बाद पॉजिटव आए थे. लेकिन अभी जिले में कोई बच्चा बीमार नहीं है. जो बच्चे बीमार हुए भी थे. कुछ बच्चे जरूर बीमार हुए थे. वो परिजनों के सम्पर्क में आने से पॉजिटिव हए थे और वो सभी बच्चे असिम्टेमेटिक थे इसके अलावा सीएमचओ ने कहा कि तीसरी लहर को लेकर भी तैयारी हो रही है. लेकिन अभी से इसको लेकर लोगों में डर का माहौल नहीं बनाना चाहिए. कोरोना को देखते हुए सीएमचओ ने परिजनों से अपील की इस समय बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए ।