देशभर में कोरोना के आंकड़ों में भले कमी आ रह हो. लेकिन कोरोना किसी बहरूपिए की तरह अपना रंग बदल रहा है । दरअसल तेलंगाना के कई सैंपल्स में कोरोना का नया वेरिएंट मिला है । इस नए वेरिएंट का नाम है B.1.525 वेरिएंट । यह वेरिएंट ऐंटीबॉडी ट्रीटमेंट के असर को कम करता है । इसके अलावा वैक्सीनेशन का भी इसपर खास असर नहीं होता है । यह वेरिएंट इस साल फरवरी में UK में मिला था । कोरोना का ये नया वेरिएंट B.1.525 काफी हद तक साउथ अफ्रीकन वेरिएंट से मिलता-जुलता है । इसके तार नाइजीरिया से जुड़ते रहे हैं ।
वैज्ञानिकों ने मुताबिक इस नए वेरिएंट से कोरोना के ताजा हालात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है । अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल ने भी इस वेरिएंट पर चिंता जताई है । हालांकि कई देशों में इस नए वैरिएंट पर रिसर्च शुरु हो गयी है ।