शुक्रवार को कोलकाता में बीजेपी के उपाध्यक्ष मुकुल रॉय बेटे शुभ्रांशु रॉय के साथ तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. ममता बनर्जी की मौजूदगी में अभिषेक बनर्जी ने मुकुल रॉय और शुभ्रांशु रॉय का TMC में स्वागत किया. तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय की अभिनंदन करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी में मुकुल पर अत्याचार हुआ है. उनको डरा धमकाकर रखा, उसे एजेंसियों की धमकी दी गई, बीजेपी में डराकर मुकुल पर अत्यचार किया, मुकुल TMC में आकर मानसिक रुप से शांति महसूस कर रहे हैं, मैं देख रही हूं उनका शरीर ख़राब हो रहा था वो अपने मुंह से ये बोल नहीं बोल पा रहे थे, ममता ने कहा कि पार्टी में गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं है. तो वहीं फिर से अपने घर वापसी पर मुकुल रॉय ने कहा कि बंगाल बीजेपी में कोई नहीं बचेगा.
- Post author By The Media Houze
- Location Noida
- No Comments on मुकुल राय ने मारी पलटी फिर टीएमसी में हुए शामिल, बीजेपी की खोली पोल