मुकुल रॉय की तृणमूल कांग्रेस में घरवापसी ने सबको चौंका दिया, इस बीच बीजेपी नेता राजीव बनर्जी ने दलबदल के संकेत दिए हैं। राजीव बनर्जी और टीएमसी नेता कुणाल घोष के बीच हुई मुलाकात के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि राजीव बनर्जी ने टीएमसी में शामिल होने की अटकलों को खुद ही खारिज कर दिया. उधर ममता बनर्जी ने भी साफ़ साफ़ कह दिया है कि जिन लोगो ने चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ी थी. उन्हें अब पार्टी वापस नहीं लेगी. लेकिन बावजूद इसके TMC से BJP में शामिल हुए नेता अब हार के बाद. TMC का दरवाज़ा खटखटा रहे हैं

- Location Delhi/NCR
- Tags bjp, TMC, Mukul roy, kunal ghos, Rajeev Benergee