हत्या के आरोपी रेसलर सुशील कुमार ने जेल में बंद दो अन्य गैंगस्टरों से अपनी जान का खतरा बताया - The Media Houze

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल काट रहे सुशील कुमार का कहना है कि उसे जेल में बंद दो अन्य गैंगस्टरों से अपनी जान का खतरा है. सुशील कुमार फिलहाल तिहाड़ की मंडोली जेल में बंद है. सुशील की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन हरक़त में आ गया है. जेल प्रशासन ने मंडोली जेल में ही बन्द सुशील के विरोधी गैंगस्टर लारेंश विश्नोई को तिहाड़ जेल नंबर 1 के हाई सुरक्षा वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही सुशील कुमार के एक और विरोधी गैगंस्टर सम्पत नेहरा को आज तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर सकती है. सम्पत नेहरा फिलहाल फिलहाल मंडोली जेल नंबर 15 के वार्ड नंबर 4 में बंद है. सुशील कुमार पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में जेल की सज़ा काट रहा है.