बुलंदशहर में पत्नी और 2 बेटियों की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी सईद पुलिस से बचने के लिए भिखारी बन गया। सईद दिन में सड़कों पर भीख मांगता था और रात में बस अड्डे के पास बने फुटपाथ पर सो जाता था। सईद अपने दोनों बेटों को भी मौत की नींद सुलाने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सईद को मोहाली से गिरफ्तार किया। सईद ने 2 मार्च को शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकरनगर में पत्नी और अपनी दो बेटियों की सरिया और धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी।
- Location Bulandshahr
- Tags police, murder, Father, Beggar