बुलंदशहर में पुलिस से बचने के लिए हत्यारा बना भिखारी, पत्नी और दो बेटियों की हत्या की थी - The Media Houze

बुलंदशहर में पत्नी और 2 बेटियों की बेरहमी से हत्या करने के बाद आरोपी सईद पुलिस से बचने के लिए भिखारी बन गया। सईद दिन में सड़कों पर भीख मांगता था और रात में बस अड्डे के पास बने फुटपाथ पर सो जाता था। सईद अपने दोनों बेटों को भी मौत की नींद सुलाने की फिराक में था लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सईद को मोहाली से गिरफ्तार किया। सईद ने 2 मार्च को शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकरनगर में पत्नी और अपनी दो बेटियों की सरिया और धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी।