बरनाला के युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या - The Media Houze

बरनाला जिला के गांव भट्ठल निवासी युवक की कनाडा में गोली मारकर हत्या कर दी गई, वारदात कनाडा के एडमेंटन शहर के शेरवुड पार्क की है जहां पति-पत्नी के घरेलू झगड़े के दौरान 19 वर्षीय युवक हरमनजोत सिंह ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन गमदूर सिंह ने उसे ही गोली मार दी। आरोपी गमदूर सिंह की पत्नी मृतक युवक की रिश्तेदार बताई जा रही है। इस झगड़े में गमदूर सिंह की पत्नी भी जख्मी बताई जा रही है, कनाडा पुलिस ने आरोपी गमदूर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, हरमनजोत सिंह डेढ़ साल पहले ही कनाडा गया था, उसकी मौत की खबर से पूरे गांव भट्ठल में शोक की लहर है