कौशांबी में युवक की चाकू मारकर हत्या, खेत में मिला शव - The Media Houze

कौशांबी में कड़ा धाम कोतवाली इलाके में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गांव के बाहर खेत में खून से लथपथ मिला। युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मचा है। जानकारी के मुताबिक युवक कल रात को पड़ोसी गांव कमालपुर से बारात में शामिल होने के लिए रुकुनपुर आया था। शव मिलने की सूचना मिलते ही कड़ा धाम कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह और सीओ भी मौके पर पहुंचे। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या के बारे में परिजन कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।