मीर्जापुर में शादी में दुल्हन के भाई की पीट पीटकर हत्या - The Media Houze

मीरजापुर में शादी समारोह की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई. जब शादी में चल रहे आर्केस्ट्रा में कुर्सी पर आगे बैठने को लेकर विवाद में दुल्हन के 14 वर्षीय चचेरे भाई की पीट पीटकर उसके ही दोस्तों ने जान ले ली. पूरा मामला देहात कोतवाली इलाके के लहौली गांव का बताया जा रहा है. कहासुनी से शुरु हुआ विवाद मारपीट तक जा पहुंचा. बाद में घायल जय कुमार को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना पर कोतवाली देहात पुलिस भी मौके पर पहुंची छानबीन कर शव को कब्जे में लिया है.और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अब इनसे पूछताछ की जा रही है।