नोएडा में नौकरानी को साथ रखना पड़ा महंगा, युवक की कर दी हत्या - The Media Houze

नोएडा के मोरना में 14 मई को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नौकरानी को साथ रखने के विवाद में मेड सर्विस प्रोवाइडर का काम करने वाले युवकों ने मिलकर की हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। मृतक और गिरफ्तार आरोपी मेड सर्विस प्रोवाइडर का काम करते थे। ये लोग झारखंड, बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों से लड़के-लड़कियों को लाकर नोएडा-एनसीआर में काम दिलाते थे। गिरफ्तार आरोपी में से एक ने असम से एक युवती को काम दिलाने के लिए यहां बुलाया था। आरोपियों ने युवती को कुछ दिनों तक अपने साथ रखा, फिर काम दिला दिया। बाद में मृतक ने युवती को अपने पास बुला लिया। जिसका आरोपियों ने विरोध किया। आरोपियों ने मृतक को शराब पिलाने के बहाने अपने घर बुलाया और नशे में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपियों के पास से पुलिस ने मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड और घटना में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है।