उन्नाव में हत्या मामले में होमगार्ड गिरफ्तार, दो आरोपी सिपाही अभी भी फरार - The Media Houze

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली कस्बे में 21 मई को सब्जी विक्रेता युवक की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दोनों आरोपी सिपाही अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। देर रात एसपी और डीएम ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। वहीं दोनों आरोपी सिपाहियों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट और सर्विलांस टीमें लगाई गई है। इस पूरे मामले में देर शाम एसपी ने कोतवाली प्रभारी को भी लाइन हाजिर कर दिया। युवक की मौत की जांच अब क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। वहीं जांच में लापरवाही के आरोपों की जांच SIT से कराई जाएगी। आरोप है कि, 21 मई को सब्जी मंडी खुलने की जानकारी मिलने पर दोनों सिपाही और होमगार्ड सब्जी विक्रेता युवक को अपने साथ कोतवाली लेकर गए थे। जहां उसकी बेरहमी से पिटाई किए जाने का आरोप लगाया जा रहा है। पिटाई किए जाने से युवक की तबीयत बिगड़ी और CHC ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी। पीड़ित को अस्पताल ले जाते पुलिसकर्मियों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है