सुकमा में सहायक कॉन्स्टेबल वेट्टी भीमा की हत्या - The Media Houze

सुकमा में सहायक कॉन्स्टेबल वेट्टी भीमा की हत्या कर दी गयी. घटना दोरनापाल थाना क्षेत्र के पेंटा गांव की है. बताया जा रहा है कि देर रात 4-5 लोग जवान के घर पहुंचे. और उस पर पत्थरों और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. साथ ही घर से कुछ दूरी पर शव छोड़कर चले गए… घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की इस मामले में नक्सलियों पर हत्या का शक जताया रहा है. साथ ही आपसी रंजिश में भी हत्या किए जाने की आशंका है. फिलहाल पुलिस दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है.