पश्चिम बंगाल में 2 मई के बाद से शुरू हुआ हिंसा का दौर अभी तक थमा नहीं है. बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाड़ा इलाके में बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता की बम से हमला कर हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ता के सिर पर बम से हमला किया. इस हमले में बीजेपी कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वही बम से बदमाश का हाथ भी उड़ गया. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. इस घटना के बाद बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह ने पीड़ित के परिवार से मुलाकात कर इंसाफ दिलाने का भरोसा दिया. अर्जुन सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या का आरोप TMC पर लगाया है.
वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी CCTV का वीडियो ट्वीट कर एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. बता दें की बीजेपी ने 2 मई के बाद से अभी तक 26 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या का दावा किया है और हत्या का आरोप TMC कार्यकर्ताओं पर लगाया है