मुर्गी चोर ने की हत्या, गांव में दहशत - The Media Houze

नालंदा में देर रात एक मुर्गी फॉर्म कारोबारी की अपराधियों ने हत्या कर दी और उसके शव को तालाब में फेंक दिया…बताया जा रहा है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में रात में कुछ लोग चोरी करने की नियत से मुर्गी फॉर्म में पहुंच गये…और व्यवसाई ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणो का ये भी कहना है कि अजनौरा गांव में शराब चुलाई का काम धड़ल्ले से चल रहा था जिसका कारोबारी विरोध कर रहे थे…हत्या की घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरु कर दी है