नालंदा में देर रात एक मुर्गी फॉर्म कारोबारी की अपराधियों ने हत्या कर दी और उसके शव को तालाब में फेंक दिया…बताया जा रहा है कि नूरसराय थाना क्षेत्र के अजनौरा गांव में रात में कुछ लोग चोरी करने की नियत से मुर्गी फॉर्म में पहुंच गये…और व्यवसाई ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणो का ये भी कहना है कि अजनौरा गांव में शराब चुलाई का काम धड़ल्ले से चल रहा था जिसका कारोबारी विरोध कर रहे थे…हत्या की घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरु कर दी है
- Post author By The Task News
- Location Nalanda
- No Comments on मुर्गी चोर ने की हत्या, गांव में दहशत
- Location Nalanda