बाँका जिले के कटोरिया में कुएं से छात्रा का शव बरामद किया गया है. कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत अंतर्गत चांदनडीह गांव स्थित एक कुएं से सुबह कटोरिया पुलिस ने एक छात्रा के शव को बाहर निकाला है. मृतका गांव के राकेश सिंह की 17 वर्षीय पुत्री लखी कुमारी बताई गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त छात्रा मंगलवार शाम से घर से लापता था। परिजनों द्वारा काफी खोज- बीन करने के बाद भी कुछ नहीं पता चला। सुबह किसी ग्रामीण ने गांव स्थित एक कुएं में युवती के शव को देख परिजनों को सूचना दी। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना कटोरिया पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज तिवारी अपने सहयोगी स अनि विपिन यादव सहित अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया। इधर घटना को लेकर मृतका के पिता द्वारा दिए गए फर्द बयान में भूमि विवाद को लेकर साजिश के तहत पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही शाकम्बरी देवी सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।