सहरसा में एक 30 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर कर दी गई. मृतक के चेहरे में जख्म के गहरे निशान भी है. शव की पहचान सौंथी गांव निवासी कृष्णा चौधरी के रुप में हुई है. हालांकि अभी तक हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी
- Post author By The Media Houze
- Location Saharsa
- No Comments on सहरसा में आपसी दुश्मनी में गला रेतकर युवक की हत्या
- Location Saharsa
- Tags Sahara sp, saharsa DM