ग्वालियर के श्री विहार कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड एसआई की हत्या की सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. रिटायर्ड एसआई मेघ सिंह कुशवाह की घर में हाथ पैर बंधी लाश मिली है. पुलिस ने संपत्ति विवाद में मेघ सिंह कुशवाह की हत्या की आशंका जताई है. मेघ सिंह कुशवाह के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. पुलिस शव बरामद कर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है. आगे की तफ्तीश जारी है.
- Post author By The Media Houze
- Location Gwalior
- No Comments on ग्वालियर में रिटायर्ड AI की हत्या से सनसनी
- Location Gwalior
- Tags M.P, Gwalior, Retired IAS OFFICER, Megh Singh Kushwaha, SRI Vihar Colony