युवक की चाकू गोदकर हत्या, मर्डर को लेकर सस्पेंस - The Media Houze

बेतिया के नरकटियागंजमें युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. मामला मटियरिया थाना क्षेत्र के चरिहानि गांव का है. जहां एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतक के परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का ही प्रतीत होता है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.