नालंदा में घर में घुस कर पहले इंजीनियर को बनाया बंधक फिर की हत्या - The Media Houze

नालंदा के अस्थावां में घर में घुसे लुटेरों ने एक इंजीनियर की हत्या कर दी, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि इंजीनियर साकिब हुसैन जब सो रहे थे तभी घर में लुटेरे घुस गए. इसी दौरान अपराधियों ने साकिब को बांध दिया और जमकर पिटाई की. लुटेरों की पिटाइ से उसकी मौत हो गयी. साकिब कुछ ही दिन पहले दुबई से लौटे थे और अकेले रहते थे. वारदात की जानकारी मिलेत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की साथ ही डॉग स्क्वायड और एफएलसी टीम के जरिए भी वारदात की जांच की जा रही है. घर में सामान बिखरे पड़े मिले. जिससे आशंका जताई जा रही है कि साकिब के हत्या लूटपाट के दौरान की गयी. बताया जा रहा है कि साकिब का किसी से कोई विवाद नहीं था.