कुदरत के कहर कोरोना ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है, हिन्दुस्तान के भी हालत अच्छे नहीं है, कोरोना संक्रमितों के मरीज और उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल कम पड़ रहे हैं, अस्पतालों में कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए लोग रसूखदारों से मदद की गुहार लगा रहे हैं, मरीजों के इलाज के लिए हॉस्पिटल कम पड़ रहे हैं, अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी हो रही है, ऐसे नाजुक हालात में महाराष्ट्र के नासिक में जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए मरीजों के बीच ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई, जिसकी वजह से 22 मरीजों ने दम तोड़ दिया।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबित गया है कि लीकेज होने की वजह से हॉस्पिटल में करीब आधे घंटे तक ऑक्सीजन की सप्लाई ठप हो गई थी, जिसकी वजह से 22 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल के कर्मचारी बताते हैं कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त वहां वेंटिलेटर पर 23 मरीज थे. और हॉस्पिटल में 171 मरीज. ऑक्सीजन लीक होने के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया था