मुंबई ड्रग्स केस में आज से NCB की टीम शुरू करने जा रही है जांच, कई अहम लोगों का दर्ज होगा बयान - The Media Houze

मुंबई ड्रग्स केस में आज से एक नया चैप्टर शुरू होने जा रहा है. तमाम सवालों और आरोपों के बीच आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम दिल्ली से मुंबई पहुंचेगी. खास बात ये है कि इस टीम में NCB के DDG और चीफ विजिलेंस ऑफ़िसर ज्ञानेश्वर सिंह भी शामिल हैं. NCB की विजिलेंस टीम की अगुआई ज्ञानेश्वर सिंह करेंगे. सबसे पहले हम आपको ये बता देते हैं कि मुंबई ड्रग्स केस में आज क्या खास होने जा रहा है.

1 NCB की विजिलेंस टीम आज से मुंबई में जांच शुरू करेगी.
2 ये टीम प्रभाकर सैल का बयान रिकॉर्ड कर सकती है.
3 NCB की विजिलेंस टीम मुंबई पुलिस के बड़े अफसरों से मुलाकात कर सकती है.
4 NCB की टीम मुंबई में उस जगह पर भी जा सकती है, जहां पर कथित वसूली के पैसों का लेन-देन हुआ.
5 NCB की टीम गोसावी का बयान रिकॉर्ड करने के लिए कोर्ट से इजाजत मांग सकती है.
6 सुनील पाटिल का बयान दर्ज किया जा सकता है.
7 NCB विजिलेंस पूछताछ के मुख्य गवाह सैम डिसूजा को भी बुला सकती है.
8 आर्यन खान और पूजा डडलानी का बयान भी रिकॉर्ड किया जा सकता है.

NCB के चीफ विजिलेंस ऑफ़िसर ज्ञानेश्वर सिंह, समीर वानखेड़े से जुड़े कथित वसूली केस की जांच करेंगे. वहीं NCB के अधिकारी संजय सिंह आर्यन खान समेत 6 केस की जांच करेंगे. रविवार को मुंबई ड्रग्स केस में सह आरोपी अरबाज मर्चेंट अचित कुमार से NCB की एसआईटी की टीम ने लंबी पूछताछ की. और उनका बयान दर्ज किया.

इससे पहले आर्यन खान कल एनसीबी के सामने पेश नहीं हुए. सूत्रों का कहना है कि आर्यन के मैनेजर ने एनसीबी को बताया है कि आर्यन खान को हल्का बुखार था ऐसे में पेशी संभव नहीं हो पाई. इस बीच महाराष्ट्र बीजेपी के नेता मोहित कंबोज. नवाब मलिक को कानूनी नोटिस भेजने की तैयारी कर रहे हैं. कंबोज का कहना है कि नवाब मलिक ने उन्हें ‘किडनैपर,षड्यंत्रकारी और वसूली करने वाला कहा था.
वहीं ड्रग्स केस में एक गवाह विजय पगारे का दावा है कि आर्यन खान को फंसाकऱ 18 करोड़ रुपये वसूले गए थे. जो गोसावी, भानुशाली, सैम डिसूजा और सुनील पाटिल को मिल भी चुके थे. लेकिन षडयंत्र सामने आने के बाद पैसे वापस करने पड़े ।