विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिये NCP अध्यक्ष शरद पवार ने आज शाम 4 बजे दिल्ली में अपने निवास पर राष्ट्र मंच की बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि बैठक में सरकार को संसद सत्र में घेरने की रणनीति बनाई जाएगी. बैठक में 10 पार्टियों के हिस्सा लेने का अनुमान है। इसमें राजनीतिक दलों के अलावा भी लोगों को बुलाया है। पूर्व चुनाव आयुक्त भी रहेंगे। हालात और राजनीति पर चर्चा होगी.
शरद पवार की बैठक को 2024 चुनाव से पहले तीसरे मोर्चे को ज़िंदा करने की कोशिश भी माना जा रहा है। शरद पवार से दिल्ली में कल चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी मुलाक़ात की थी। दोनों में करीब 3 घंटे तक बातचीत हुई। पवार और प्रशांत किशोर की 10 दिन में ये दूसरी मुलाक़ात थी. इससे पहले शरद पवार और प्रशांत किशोर ने 11 जून को मीटिंग की थी। बीजेपी विरोधी दलों को एक मंच पर लाने के लिये राष्ट्रमंच 2018 में बना था। जिसे बीजेपी नेता रहे यशवंत सिन्हा ने बनाया था।