भागलपुर में मामा-भांभी में प्यार, तोड़ दी सारी हद - The Media Houze

कहते है न की प्यार अंधा होता है जिसमे ना ही उम्र की परवाह होती है ना ही रिश्तों का. ऐसा ही एक ममला सामने आया है भागलपुर के आदमपुर थाना क्षेत्र से जहां मामा भांजी को एक दूसरे से प्यार हो गया. मामा अपनी प्रमिका से शादी करने के लिए उसके घर पहुंच गया. परिजनों को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने इस बात का विरोध किया. और दोनों को ही समझाने की काफी कोशिश की लेकिन प्रेमी जोड़ा कहां मानने वाला था. परिवार के विरोध के चलते प्रेमी जोड़ा सड़क पर उतर आया और जमकर बवाल काटा. इसी दौरान इलाके के गुजर रही पुलिस को देख प्रेमी जोड़ी ने उनसे शादी कराने की गुहार लगाई. पुलिस ने दूसरे थाने का मामला बताकर संबंधित थाने को इस मामले की जानकारी थी. जिसके बाद आदमपुर थाने पुलिस दोनों को थाने ले गई. फिलहाल पुलिस प्रेमी जोड़े को समझाने की कोशिश कर रही है.