बिहार के मुजफ्फरपुर में नूडल फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट मामले में नया खुलासा हुआ है. आरोप है कि फैक्ट्री के मजदूरों को रविवार के दिन काम पर बुलाया गया था. 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी थी और छुट्टी की भरपाई करने के लिए मजदूरों को रविवार को काम करने को कहा गया था. फैक्टरी बॉयलर यूनिट में काम करने वाले मजदूर के परिजन का दावा है कि मजदूरों को काम नहीं करने पर वेतन से 3500 रूपये काटने की धमकी दी गई थी. इतना ही नहीं मजदूरों के परिजनों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक को बताया गया था कि बायलर 24 घंटे से चलाने से खतरा हो सकता है. लेकिन फैक्ट्री मालिक ने उनकी एक बात नहीं सुनी. वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय ने भी फैक्ट्री में कानून का उल्लंघन होने की बात कही.
फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट में 7 लोगों की मौत हुई थी और 7 लोग घायल हुए थे. मामले की जांच के आदेश दिए गए है. बिहार सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजे का ऐलान किया है. वहीं पीएम मोदी भी हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पीएम ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने का ऐलान किया है