आगरा के थाना मलपुरा इलाके के गांव बरौदा में नवनिर्वाचित प्रधान की गुंडई सामने आई है। ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव से पहले सदस्य पद के प्रत्याशी को प्रधान ने अवैध तमंचा लेकर जमकर धमकाया। प्रधान की इस गुंडई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रधान पीड़ित को जान से मारने की धमकी देता हुआ भी दिखाई दे रहा है। आरोप है कि, इसी दौरान आरोपी ने तमंचे से फायर भी किया था जिसके बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है।
- Post author By The Media Houze
- Location Agra
- No Comments on आगरा में नवनिर्वाचित प्रधान की गुंडई, तमंचे से विरोधी को धमकाया
- Location Agra
- Tags U.P, Agra, Malpura police station, Barauda village, Opposition