शादी और रिश्ते पर नुसरत जहां के बयान के बाद उनके पति निखिल जैन ने भी एक बयान जारी किया है. निखिल जैन ने कहा है कि प्यार की वजह से मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था । हमने साल 2019, जून महीने में टर्की जाकर शादी की थी। इसके बाद कोलकाता लौटकर रिसेप्शन दिया था और हम साथ पति-पत्नी की तरह ही रहते थे । अगस्त 2020 में नुसरत ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की, जिसके बाद उनका रवैया बदलना शुरू हो गया. 5 नवंबर 2020 को नुसरत घर से अपने सभी जरूरी और कीमती सामान के साथ चली गईं। वो दूसरे फ्लैट में जाकर रहने लगीं । उसके बाद से ही हम कभी पति-पत्नी के तौर पर साथ नहीं रहे ।
इससे पहले बुधवार को नुसरत जहां ने एक बयान जारी कर कहा था कि निखिल जैन से उनकी शादी भारत में मान्य नहीं है. इसलिए तलाक का सवाल ही नहीं है. नुसरत ने निखिल पर उनके बैंक अकाउंट से बिना इजाजत पैसे निकलाने और जेवर रखने का आरोप लगाया था.