नोएडा में पुलिस ने लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा - The Media Houze

गौतमबुद्ध नगर में ग्रामीणों पर पुलिस को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का आरोप लगा है। ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना इलाके में नहर के किनारे बैठकर शराब पी रहे दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसमें से एक युवक भागते हुए नहर में कूद गया। ग्रामीणों को जब युवक के नहर में कूदने की सूचना मिली, तब ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस पर हुए इस हमले में एसओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। ग्रामीणों पर सरकारी गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है।