शाजापुर जिले में किसानों का समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है. ऐसें में पहले से ही आर्थिक परेशानी से जूझ रहे किसान खासा परेशान हैं. इनकी परेशानी कालापीपल तहसील से आई इन तस्वीरों से समझी जा सकती है. आज बैंक खुलने के इंतजार में किसानों ने कल से ही लाइन लगा दी. बैंक के बाहर ही किसानों ने अपना बिस्तर जमा दिया. कोई अपना पासबुक तो कोई अपना दूसरा सामान रखकर अपना नंबर लगाता नज़र आया. किसानों के इस रतजगे से समझा जा सकता है कि उन्हें इस समय पैसों की कितनी जरूरत है. लेकिन लापरवाह और सुस्त सिस्टम की वजह से पैसा नहीं मिल पा रहा है.
- Post author By The Media Houze
- Location Shajapur
- No Comments on शाजापुर में किसानों की परेशानी, समय पर नहीं हो रहा भुगतान