मध्यप्रदेश नर्सों की हड़ताल जारी, 25 हजार नर्सें काली पट्टी बांध कर रही है विरोध - The Media Houze

मध्य प्रदेश में सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं को संभालने वाली नर्सों की चरणबद्ध हड़ताल का आज दूसरा दिन है. नर्सिंग स्टाफ आज भी काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेगा. आंदोलन के पहले चरण में प्रदेश भर की 25 हजार नर्सें कल तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगी. इसके बाद दूसरे चरण में 14, 15, 16 और 17 जून को कार्यस्थल पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. तीसरे चरण में 18, 19 और 21 जून को मरीजों से क्षमायाचन मांगेंगे. जबकि आखिरी चरण में 22 जून से सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे. इसके बाद भी अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो पांचवें चरण में अनिश्चितकालीन अवकाश पर चले जाएंगे. नर्सों की सरकार से मांग है कि पदनाम बदलकर स्टाफ नर्स की जगह नर्सेस ऑफिसर नाम दिया जाए. इसके साथ ही ग्रेड-2 का दर्जा देते हुए वेतन दिया जाए.