आगर में पत्नी की मौत, इंदौर से 130 किलोमीटर साइकिल चलाकर पहुंचा भूखा प्यासा पति - The Media Houze

कोरोना महामारी में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आगर में पत्नी की मौत का ख़बर सुनकर एक शख्स साइकिल चलाकर आगर पहुंचा. रविशंकर जो इंदौर के तलावली गांव में रहते थे. उनको सूचना मिली की मायके में रह रही पत्नी का देहांत हो गया है. कोरोना काल में उन्हें आगर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला. लिहाजा साइकिल लेकर करीब 130 किलोमीटर का सफर उन्होंने 13 घंटे में तय किया. रात भर अंधेरे में वो साइकिल चलाते रहे. रास्ते में कोई खाने-पीने की दुकान भी नहीं थी. सुबह 7 बजे वो आगर पहुंचे और पत्नी के अस्थी संचय कार्यक्रम में शामिल हुए. रवि ने बताया कि अगर रात नहीं होती तो वो 7 घंटे में आगर पहुंच जाते.