दानापुर में तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत - The Media Houze

दानापुर के नासरीगंज में कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल है। घटना दानापुर के नासरीगंज मिथिला कॉलोनी मोड़ के पास की है । हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने कार में आग लगा दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा। इस दौरान लोगों ने दानापुर दीघा रोड पर जाम लगा दिया.