बांका में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के खेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत डलवा मोड़ के पास हुई. जहां एक टोटो और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे का इलाज चल रहा है.
- Post author By The Media Houze
- Location Banka
- No Comments on बांका में सड़क हादसे में एक युवक की मौत
- Location Banka
- Tags bihar, hospital, road accident, Banka, Khesar police station