सीवान में बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र विदुरती हाता निवासी बाबर अली के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि बाबर अली किसी काम से सराय थाना क्षेत्र बाईपास रोड से जा रहा था कि जरती माई मंदिर के पास अपराधियों ने उसे गोली मार दी. आननफानन में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है
- Post author By The Media Houze
- Location Siwan
- No Comments on गोलियों की गूंज से थर्राउठा सीवान, युवक की गोली मारकर हत्या
- Location Siwan