बाढ़ में महाराष्ट्र से आ रही प्याज से लदी ट्रक की लूट, ड्राइवर खलासी को बंधक बना कर ट्रक ले भागे बदमाश - The Media Houze

महाराष्ट्र के नासिक से प्याज की खेप लोड कर बिहार के नालंदा के लिए आ रहे ट्रक को नालंदा से ही बीती देर रात्रि आधा दर्जन की संख्या में ट्रक लुटेरों ने ड्राइवर और खलासी को बंधक बना लिया उसे बिंद थाना क्षेत्र के वीरान टाल इलाके में हाथ पांव बांधकर जमकर पिटाई किया और अधमरा करते हुए उसका मोबाइल पैसा एवं ट्रक का सामान लेकर ट्रक सहित भाग निकला घटना करीब 2:30 बजे रात की है ट्रक ड्राइवर इसी तरह एक दूसरे का हाथ खोल कर गांव वालों के पास जाकर मोबाइल से इसकी सूचना स्थानीय बिंद थाना को दी बिंद थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक के मालिक से जीपीएस के माध्यम से ट्रक का लोकेशन पूछा उस समय ट्रक बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से बाढ़ की ओर रवाना हो रही थी पुलिस ने बाढ़ थाना को सूचित करते हुए घेराबंदी शुरू कर दी इस दौरान ट्रक मालिक ने जीपीएस सिस्टम को ब्लॉक करवा दिया और ट्रक वार्ड के गुलाबबाग गांव के पास आकर रुक गई हालांकि ट्रक का डीजल भी खत्म हो चुका था बाद में पुलिस ड्राइवर और खलासी को लेकर बाढ़ के लिए रवाना हो गए और गुलाब बाग चौक के पास मोबाइल टावर जीपीएस लोकेशन के आधार पर ट्रक को बरामद कर लिया पुलिस की गतिविधि देखकर अपराधी भाग निकले और ट्रक पर लदा सारा सामान जप्त हो गया