दौसा जिले में कोरोना से बचाव के लिए संजीवनी मानी जाने वाली वैक्सीन की 18 प्लस से ऊपर के लोगों के लिए आज से शुरुआत की गई जिसके चलते वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को ऑनलाइन असाइनमेंट दिया गया कल शाम को ऑनलाइन की साइट शुरू हुई तो 5 मिनट में ही पूरा कोटा फुल हो गया दौसा जिले में 17 सीएचसी जिला अस्पताल और यूपीएससी पर वैक्सीन लगाई जा रही है लेकिन इसी बीच 18 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू करने के चलते 45 प्लस से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन रोक दिया गया जिसके चलते अब वह मायूस हो रहे हैं जब CMHO डॉक्टर मनीष चौधरी से इसको लेकर बात की गई तो उनका जवाब था वैक्सीन कम है ऐसे में 45 प्लस के लोगों का वैक्सीनेशन रोक दिया गया अभी 18 प्लस से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन लगातार चलेगा या रुक रुक कर चलेगा अभी यह भी साफ नहीं है वैक्सीनेशन को लेकर युवा भले ही उत्साहित दिखाई दिए लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर बड़ी खामियां भी दिखाई दी संजीवनी समझकर जिस वैक्सीनेशन के लिए लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच रहे हैं वहां सोशल डिस्टेंसिंग नाम की कोई चीज दिखाई नहीं दे रही ऐसे में कहीं ऐसा नहीं हो कोरोना से बचाव के लिए जिस वैक्सीन के लिए वह सेंटर पर पहुंचे हैं वहां से कहीं आपस में एक दूसरे को संक्रमण नहीं दे दे कलेक्ट्रेट स्थित यूपीएससी में तो एक भयावह नजारा भी दिखाई दिया जहां पर बाहर खुले में कोरोना के सैंपल लिए जा रहे हैं वहीं उसी सेंटर पर वैक्सीनेशन भी चल रहा है ऐसे में कोरोना के सैंपल देने वाले लोग भी वहां बेपरवाह होकर घूमते दिखाई दिए
- Post author By The Media Houze
- Location Dausa
- No Comments on दौसा में वैक्सीनेशन के लिए अप्लाई करने वाले ऑनलाइन साइट का बजा बैंड
- Location Dausa