दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों कोरोना वैक्सीन की कीमत 6 गुना तक बढ़ गई है। पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन 250 रुपये में लग रही थी और अब इसके लिए 700 से 900 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इसी तरह भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के लिए प्राइवेट अस्पतालों में 1250 से 1500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। CoWIN की वेबसाइट के मुताबिक प्राइवेट सेक्टर के चार बड़े कॉरपोरेट हॉस्पिटल्स ग्रुप वैक्सीनेशन में शामिल हैं। इनमें अपोलो, मैक्स, फोर्टिस और मनिपाल शामिल हैं। भारत बायोटेक ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन की कीमत 1,200 रुपये और सीरम इंस्टीच्यूट ने 600 रुपये रखी है। राज्यों को इससे आधी कीमत पर वैक्सीन दी जा रही है।
- Location Delhi/NCR
- Tags corona, delhi, vaccine, Private hospital, Price high 6 times, Bharat biotech