अयोध्या में साधु संतों में आक्रोश - The Media Houze

अयोध्या के प्रवेश मार्ग पर बने ओवर ब्रिज की दीवारों पर भगवान श्री राम के और उनकी लीलाओं का चित्रांकन किया जा रहा है, जिसको लेकर अयोध्या के साधु संतों में काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि भगवान श्रीराम आस्था का प्रतीक हैं, न कि प्रदर्शन का, उनका कहना है कि चित्रांकन ऐसी जगह पर किया जाए जो स्वच्छ और शुद्ध वातावरण में हो, जिस पर कोई गंदगी न कर सके, ऐसी जगहों पर चित्रण करना चाहिए जहां पर लोगों के पैर न पड़ें,, साफ सुथरी जगहों पर भगवान के चित्रण से कोई परहेज नहीं है. लेकिन अयोध्या में उन स्थानों पर धार्मिक चित्र बनाए जा रहै हैं, जहां लोग पान खाकर थूकते हैं, वहीं मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने भी विरोध जताया है.