कोरोना में अस्पताल अटे पड़े हैं. डॉक्टर बिज़ी हैं. क्लिनिक बंद हैं. दहशत फुल है और भरोसा गुल है. ऐसे में लोग घबराए हुए हैं और कोविड से बचाव के तरीक़े की तलाश में हैं .ऐसे में जब कोविड के इलाज में डॉक्टर की हर पर्ची पर ज़िंक और विटामिन सी जैसे विटामिन मिनरल्स लिखे जाने लगे तो लोगों ने विटामिन और जिंक की खुराक खुद लेनी शुरू कर दी
कोरोना काल में लोग इम्यून बढ़ाने के लिए ताबड़तोड़ विटामिन और मिनरल्स की खुराक ले रहे हैं. घरों में विटामिन बी कॉम्पलेक्स, विटामिन सी, ज़िंक, आयरन तमाम तरह के सप्लिमेंट्स लोगों ने जमा कर लिये हैं और खाने लगे. अब कोविड के बाद जब ब्लैक फंगस नाम की बीमारी महामारी बनती जा रही है तो डॉक्टर्स को शक़ होने लगा है कि कहीं इस ब्लैक फंगस के पीछे ज़िंक का कनेक्शन तो नहीं. क्योंकि तथ्य ये है कि ज़िंक और आयरन पाकर फंगस और तेज़ी से बढ़ता है. हालांकि अभी इस पर शोध होना बाक़ी है, डेटा जमा करना बाक़ी है. लेकिन अगर आप भी मनमर्ज़ी से विटामिन-मिनरल्स ले रहे हैं. तो सावधान हो जाइए और अपने डॉक्टर से सलाह जरुर लीजिए.