रामपुर शाहबाद तहसील के भंवरका गांव के रहने वाले कबड्डी खिलाड़ी सुनील कुमार इन दिनों सड़कों पर घूम-घूम कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर रहे हैं। चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क और पीछे प्लास्टिक के बड़े केन में एक पेड़ लगाकर सुनील लोगों को बता रहे हैं कि, हम अभी भी नहीं सुधरे तो हालात यहीं होने वाले हैं। सुनील लोगों से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं तभी जाकर हम दुनिया में फैलने वाली संक्रमण बीमारियों को रोक सकते हैं। इससे पहले भी सुनील ने एक साइकिल यात्रा अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने लखनऊ के रास्ते 1100 पेड़ लगाए थे।
- Location Rampur
- Tags U.P, Rampur, shahbad tahsil, bhanwarka village, oxigen man