कटिहार में रेलवे से जब्त किए गए 225 ऑक्सीजन सिलेंडर के मामले में एसपी ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। महाराष्ट्र से कालाबाजारी पर ये सिलेंडर कटिहार लाए गए थे। जांच में सभी सिलेंडर खाली पाए गए थे। केबल ऑपरेटर ललित अग्रवाल, गुटका व्यवसायी अजय गुप्ता समेत दो वाहन चालकों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। उधर, रेल मंडल कटिहार ने पार्सल विभाग के दो क्लर्क को निलंबित कर दिया है।
- Location Katihar