श्रीगंगानदर में ऑक्सीजन की कालाबाजारी का खेल, कई लोगों पर पुलिस का शिकंजा - The Media Houze

श्रीगंगानगर में डीएसटी टीम ने आक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है..। इन तीनों में से एक पीएमजी हॉस्पिटल का स्टाफ है और दो अन्य लोग हैं. डीएसटी के प्रभारी कश्यप सिंह के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. शिकायत मिलने पर बोग्स ग्राहक बनाकर भेजा गया और तीन सौ का सिलेंडर 2800 रुपये में बेचते हुए पाया गया. पुलिस ने 19 सिलेण्डर भी जब्त किये हैं.