पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मुताबिक अगर कश्मीर मसला निपट जाता है तो पाकिस्तान को परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं होगी। साथ ही इमरान खान ने कहा है कि अमेरिका चाहे तो कश्मीर का मसला सुलझ सकता है.
इमरान खान ने भारत के साथ पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि बदकिस्मती से 5 अगस्त, 2019 को कश्मीर पर भारत के एकतरफा फैसले के बाद से और अंतरराष्ट्रीय कानूनों और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के उल्लंघन किया है। जिसकी वजह से हमारे लिए व्यापार को सामान्य करना बहुत मुश्किल हो गय़ा है, क्योंकि ये कश्मीरी लोगों के बलिदान के साथ धोखा होगा. इमरान खान ने एक बार फिर दोहराया कि जब तक भारत अपने उस फैसले को पलटता नहीं है, तब तक हमारे संबंध सुधर नहीं सकते. वहीं जब इमरान खान से चीन में उईगर मुसलमानों पर अत्याचार पर सवाल किया गया तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया.