पाकुड़ में कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और तैयार है. कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर उचित प्रयास किए जा रहे हैं. ताकि कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार जिले में ही मिल सकें. इसी के मद्देनजर पाकुड़ सदर अस्पताल में चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड बनाए जा रहे. ऐसे 50 बेड तैयार करने का निर्देश दिया गया था. जिसमें से 32 बेड का काम पूरा कर लिया गया है. बाकी बचे बेड का निर्माण तेज गति से जारी है. बच्चों के लिए आईसीयू भी बनाया गया है. इसके अलावे सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी बनाया जा रहा है. जिले के डीसी कुलदीप चौधरी ने सभी संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया है और कहा की कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पूर्ण रूप से सजग एवं तैयार रहने की आवश्यकता है. साथ ही हमें विशेष एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है. चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड बिलकुल कलर फुल बनाया जा रहा है. इसकी दीवारों पर विभिन्न तरह की पेंटिंग्स बनाई गयी है. बच्चे के लिए भी कई तरह के काटूंन बनाये गए है. इसका मकसद बच्चों को अस्पताल में भी घर जैसा ही माहौल देने की है.
- Post author By The Task News
- Location Pakur
- No Comments on पाकुड़ में कोरोना से जंग की नई तैयारी