पंजाब में नशों का गढ़ माने जाने वाला मोगा का गांव बुकनवाला नशा मुक्त हो गया है. बताया जा रहा है कि बुकनवाला गांव में आधे से ज्यादा गांव में नशा बेचा जाता था. लेकिन अब, एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और थाना सदर मुखी निर्मलजीत सिंह और गांव वासियों के सहयोग से गांव बुकनवाला में नशा बिल्कुल खत्म हो गया है. नशे का गढ़ माने जाने वाले गांव में लगातार 24 घंटे एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर पुलिस का नाका रहता है. SSP ने बताया कि नशे का गढ़ माने जाने वाले तीन गांवों में सरेआम नशा बिकता था. लेकिन गांव बुकनवाला बिल्कुल नशा मुक्त हो गया है और बाकी दो गांव दौलेवाला और नूरपुर हकीमा भी जल्द ही नशा मुक्त हो जाएंगे. पुलिस ने कुल 26 नशा तस्करों पर मामला दर्ज किया था. जिसमें से 23 नशा तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. इस उपलब्धि पर विधायक हरजोत कमल ने भी भी पुलिस और ग्रामीणों को बधाई दी।
- Post author By The Task News
- Location Moga
- No Comments on पंजाब के मोगा में गांव बुकनवाला हुआ नशा मुक्त, तस्करों पर कसा गया शिकंजा