सवाईमाधोपुर में पैंथर का आतंक, लोगों को बना रहा है अपना निवाला - The Media Houze

सवाईमाधोपुर में पैंथर के हमले में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को सीएचसी बौंली लाया गया. जहां इलाज चल रहा है. पैंथर में गांव में सुबह तीन लोगों पर हमला किया था, हमले के बाद डिडवाडी गाँव में एक बाड़े में पैंथर छिपा हुआ था. सूचना पर जिला मुख्यालय और बौंली-मलारना की वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और पैंथर को किया ट्रेंक्युलाइज कर काबू में किया गया. पैंथर को लेकर वन विभाग की टीम रणथंभौर के लिए रवाना हो गई.