DMCH में ही रहेंगे पप्पू यादव, बढ़ाई गई तारीख - The Media Houze

दरभंगा में डीएमसीएच के मेडिकल बोर्ड ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को डीएमसीएच में गठित मेडिकल टीम ने पटना भेजने की सिफारिश की है. चार सदस्यीय बोर्ड की अध्यक्षता अधीक्षक डॉ मणिभूषण शर्मा ने की. बोर्ड की बैठक में पप्पू यादव के बेहतर उपचार को लेकर चर्चा की गयी. जानकारी के अनुसार सदस्यों ने उनकी शारीरिक स्थिति को देखते हुये इंदिरा गांधी इंस्टीटयूट ऑफ कार्डियोलॉजी भेजने की सिफारिश की है. उनके ह्दय में कुछ समस्या हैं. किडनी में स्टोन के साथ ही अन्य शारीरिक दिक्कतें हैं. बोर्ड की बैठक के बाद आगे के दिशा- निर्देश के लिये जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा. पप्पू यादव की कई प्रकार की जांच करायी गयी है, जिसकी रिपोर्ट आज आ जायेगी. पप्पू यादव को पीठ और किडनी में दर्द की शिकायत है.