बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सूबे की सियासत अभी से गर्म होने लगी है. क्योंकि इस बार राज्य की राजनीति में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जनस्वराज के साथ चुनाव लड़ने वाले हैं। प्रशांत किशोर के इस नए तेवर ने कई राजनीति के दिग्गजों के पेशानी पर पसीना ला दिया है।
इस बार प्रशांत किशोर ने लालू यादव के सुपुत्र और राजनीतिक वारिश पर कई तीखे वार किये हैं. आरजेडी की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव के डवलपमेंट प्लान पर पीके ने कड़ा कटाक्ष किया है। एक तरह से हंसी उड़ाई है. पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर ही सवाल खड़ा कर दिया और कहा, “आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के विकास मॉडल के बारे में बात करना हास्यास्पद है”। तेजस्वी यादव जाति, रंगदारी, शराब माफिया, अपराध पर बोलें तो कुछ कहा जा सकता है लेकिन तेजस्वी विकास मॉडल पर बात करें, तो हंसी आती है। उनकी पार्टी पिछले 15 सालों से सत्ता की मलाई खा रही है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि जीडीपी और जीडीपी ग्रोथ क्या होता है, वो बिहार के विकास की बात कह रहे हैं।
मीडिया से बात करने के दौरान प्रशांत किशोर ने साफ कहा कि 2025 में जन सुराज बिहार की सभी विधानसभा सीट यानि के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसमें कम से कम 40 सीट पर महिलाओं को आगे किया जाएगा।