पटना सिटी के बैरिया में 25 एकड़ में बनाए गए पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की शुरुआत, 38 जिलों के लिए मिलेगी बस - The Media Houze

पटना जिला अधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने 25 एकड़ में बना पटना सिटी के बैरिया का पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की शुरुआत कर दी गई है। वहीं अभी पाटलिपुत्र वस टर्मिनल से नालंदा ,जहानाबाद ,नवादा और गया समेत 4 जिलों के लिए बस सेवा कि शुरुआत की गई है। जहां यात्रियों को बस की यात्रा करने के लिए पटना के बैरिया पाटलिपुत्र बस टर्मिनल आना पड़ेगा। वही 15 जुलाई से पाटलिपुत्र बस स्टैंड से 38 जिलों के लिए बस सेवा की शुरुआत की जाएगी। मीठापुर बस स्टैंड पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा ।पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में यात्रियो के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है ।जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा, आने वाले दिनों में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल में मल्टीप्लेक्स, रेस्टोरेंट और भी दुकानें खोलने की योजना है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2016 में पाटलिपुत्र बस टर्मिनल का उद्घाटन किया था। वही सितंबर 2020 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बस टर्मिनल का शुभारंभ कर दिया था। बस स्टैंड टर्मिनल से रोजाना 3000 गाड़ियों को चलाने की योजना है जहां से रोजाना लाखों यात्री बस यात्रा करेंगे पर पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की दूरी और बस स्टेंड पहुँचने के कठिनाई होने के कारण यात्रियों की आने की संख्या कम है। जिसको लेकर बस चालक और खलासी परेशान है, बस के खलासी का कहना है यात्री बस स्टैंड नहीं आ रहे हैं ज्यादातर यात्री सरकारी बस का सफर कर ले रहे हैं क्योंकि सरकारी बस गांधी मैदान से खुलती है और यात्रियों को बैरिया पाटलिपुत्र बस टर्मिनल आने में पैसे ज्यादा खर्च हो रहे हैं इसके कारण यात्री नहीं आ रहे हैं