कोरोना के डर से गया के एक गांव में लोगों ने खुद को किया घरों में कैद, पूरा गांव है विरान - The Media Houze

गया जिले के मानपुर प्रखण्ड के रूपसपुर गांव के ग्रामीण कोरोना के ख़ौफ से इस कदर डरे हुए हैं कि , वो घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे. गांव पूरी तरह से वीरान और सुनसान पड़ा है. वहीं कोरोना जांच और वैक्शीनेशन को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल कोरोना जांच टीम गांव भी पहुंची थी, लेकिन इस बार कोई टीम नहीं आई है और न ही प्रखण्ड स्तर पर गांव को सेनिटाइज किया गया. गांव में कोई स्वास्थ्यकर्मी भी नहीं आते. ग्रामीण, वैक्सीन तो लेना चाहते है लेकिन गांव में इसकी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में वैक्सीन लेने की प्रक्रिया की जानकारी उन्हें नहीं है. हालांकि कुछ ग्रामीण संक्रमित निकल जाने की डर से कोरोना जांच भी नहीं कराना चाहते है.